प्रिय बच्चों एवं सम्माननीय अभिभावक, शिक्षा से ही एक व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होता है। विद्यालय बच्चों को सार्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करता है । हमारे विद्यालय में खेल-कूद, मार्शल आर्ट ट्रेनिग, महिला सुरक्षा हेतु कार्यक्रम, SPC प्रोग्राम तथा समय - समय पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बच्चों का परीक्षण, विज्ञान प्रदर्शनी आदि का आयोजन होता है । मुझे यह कहते हुये अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष नामंकन बढ़ रहा है । यह आप लोगों के सहयोग के बिना संभव नही था । किसी राष्ट्र् के भविष्य को आकार देने का प्राथमिक उत्तरदायित्व माता - पिता एवं शिक्षकों पर है। जिसमें शिक्षक महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं क्योंकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं और वह बच्चों के भविष्य को उचित दिशा प्रदान करता हैं | एक शिक्षक विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा समाज के विश्वास का पात्र होता है और इस विश्वास को पूरी सत्यनिष्ठा के साथ निभाना उसका धर्म होता है, वह प्रत्येक परिस्थिति में अपने विद्यार्थियों का सहयोग करता है। शिक्षक अपने विद्यार्थियों को एक मूर्ति की तरह गढ़ते हैं। उनके दिशा-निर्देश विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की रुपरेखा तय करते हैं तथा उनके लिए नई सम्भावनाऍं पैदा करते हैं ।
Mr. Dhananjay Kumar
B.Ed., M.Ed., M.A.(English, Political Science, Medieval History)